करेंट अफेयर्स साप्ताहिक (22 july to 29 july)

0
2146

हाल ही में फीफा द्वारा जारी विश्व रैंकिंग में भारतीय फुटबाल टीम को जो स्थान प्राप्त हुआ है-103

•    हाल ही में जिस भारतीय खिलाड़ी ने सेना में बतौर लेफ्टिनेंट कर्नल ज्वाइन किया और वे कश्मीर में 15 दिन की ट्रेनिंग आरंभ कर रहे हैं- एम एस धोनी

•    सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में दिए गये निर्देश के अनुसार देश के किसी भी जिले में जितने केस POCSO एक्ट के तहत दर्ज होने पर वहां एक स्पेशल कोर्ट बनाया जायेगा-100

•    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जिस नाम से रक्षा उत्पादन विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं की प्रभावी निगरानी में सहायक विभाग का डैशबोर्ड लांच किया है- www.ddpdashboard.gov.in

•    प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को मनाये जाने वाले कारगिल विजय दिवस की वर्ष 2019 में जो वर्षगांठ मनाई जा रही है-20वीं

•    हाल ही में जारी एटीपी टेनिस रैंकिंग में जिस महिला खिलाड़ी को पहला स्थान मिला है- एश्ले बार्टी

•    भारतीय वनस्पति शोधकर्त्ताओं ने जिस राज्य में एक रक्त स्रावित वृक्ष की प्रजाति ड्रैकैना कैम्बोडियाना (Dracaena cambodiana) की खोज की है- असम

•    हाल ही में नई दिल्ली में जारी वैश्विक नवाचार सूचकांक 2019 (Global Innovation Index 2019) में भारत को जो स्थान प्राप्त हुआ है-52

•    हाल ही में जारी ब्लूमबर्ग के न्यू इकोनॉमी ग्लोबल सर्वे के अनुसार, वर्ष 2035 तक भारत और जिस देश विश्व के तकनीकी नवाचार केंद्र के रूप में अमेरिका से आगे निकल जायेगा- चीन

•    अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के जिस महानिदेशक का 72 साल की आयु में निधन हो गया- युकिया अमानो

•    सांसद व पूर्व फुटबॉलर प्रसून बनर्जी और राष्ट्रीय हाकी टीम के पूर्व सदस्य केशव दत्त को साल 2019 में जिस पुरस्कार से नवाजा जाएगा- मोहन बगान रत्न

•    टीम इंडिया की जर्सी पर ओप्पो मोबाइल के बाद अब जिस कंपनी ने नाम प्रदर्शित करने के अधिकार ख़रीदे हैं- Byju’s

•    ट्राई ने अक्टूबर 2016 में रिलायंस जियो को इंटर-कनेक्टिविटी सुविधा नहीं देने के कारण दंडस्वरूप एयरटेल, वोडाफोन तथा आइडिया पर जितना जुर्माना लगाया है-3050 करोड़ रुपये

•    वह शिक्षण संस्थान जिसने वृद्ध लोगों के लिए CARE4U नामक AI एप्प लांच किया है- IIT खड़गपुर

•    भारत में प्रत्येक वर्ष जिस दिन आयकर दिवस मनाया जाता है-24 जुलाई

•    जिसे देश का नया गृह सचिव बनाया गया है- अजय कुमार भल्ला

•    हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने जिस राज्य में बंदरों को एक वर्ष के लिये हिंसक जानवर (Vermin) घोषित किया है- हिमाचल प्रदेश

•    नवीन और अक्षय ऊर्जा मंत्रालय ने 34,422 करोड़ रुपए की जिस योजना को शुरू करने के लिये दिशा-निर्देश जारी किया हैं- पीएम-कुसुम योजना

•    ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन ने अपनी कैबिनेट में जिसे गृह मंत्री का पद दिया है- प्रीति पटेल

•   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस शहर में सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की स्मृति में म्यूज़ियम बनाने की घोषणा की है- दिल्ली

•    हाल ही में मध्य प्रदेश विधान सभा में ओबीसी आरक्षण 14 फीसदी से बढ़ाकर जितने फीसदी करने का विधेयक पास हो गया-27 फीसदी

•    भारत द्वारा चंद्रयान-2 के सफल प्रक्षेपण के बाद जिस देश ने भारत के साथ मिलकर अंतरिक्ष कार्यक्रमों पर काम करने की इच्छा व्यक्त की है- चीन

•    थेरेसा मे द्वारा इस्तीफ़ा दिए जाने के बाद हाल ही में जिसे यूनाइटेड किंगडम का अगला प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है- बोरिस जॉनसन

•    जिस दिन को राष्ट्रीय प्रसारण दिवस (National Boradcasting Day) मनाया जाता है-23 जुलाई

•    भारत के जिस संस्थान के छात्रों ने कृषि संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए ‘स्मार्ट-एग्रीकॉप्टर’ बनाया है- आईआईटी मद्रास

•    केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्रालय ने उड़ान योजना के तहत जितने और हवाई मार्गों कों जोड़ा गया है-8

•    हाल ही में जिस देश ने कार्बन टैक्स (Carbon Tax) की शुरुआत की है- दक्षिण अफ्रीका

•    विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र नामक गैर-सरकारी संस्था द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के जिस शहर के वातावरण में पिछले एक साल के दौरान ओज़ोन के प्रदूषक कणों की मात्रा में लगभग डेढ़ गुना वृद्धि हुई है- दिल्ली

•    हाल ही में आईसीसी द्वारा जारी की गई टेस्ट बल्लेबाज़ों की ताज़ा रैंकिंग में 922 अंकों के साथ जिस भारतीय खिलाड़ी शीर्ष स्थान पर काबिज है- विराट कोहली

•    अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि का अनुमान 2019 के लिए 7.3 प्रतिशत घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-7 प्रतिशत

•    हाल ही में जिस सरकारी विभाग ने वेंडरों द्वारा मनमानी कीमत वसूल किये जाने की शिकायत पर ‘नो बिल, नो पेमेंट’ अभियान आरंभ किया है- भारतीय रेल

•    सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में जिस रियल एस्टेट कंपनी का रेरा रजिस्ट्रेशन कैंसल करने का आदेश दिया है-आम्रपाली ग्रुप

•    हाल ही में संसद में पेश किए गये नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के अनुसार NEET-PG टेस्ट को समाप्त करके एमबीबीएस के छात्रों के लिए जिस कॉमन टेस्ट को आधार बनाने का प्रस्ताव रखा गया है-NEXT

•    वह राज्य सरकार जिसने भारत के पहले अत्याधुनिक ‘स्पेस सिस्टमस पार्क’ की स्थापना करने का निर्णय लिया है- केरल सरकार

•    सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने जिस परियोजना के लिए साल 2024 तक 1.25 लाख करोड़ रुपये की ऋण सुविधा देगी- भारतमाला परियोजना

•    जिस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ को प्रादेशिक सेना की पैराशूट रेजीमेंट में दो महीने की ट्रेनिंग करने के लिये सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत से अनुमति मिल गयी है- महेंद्र सिंह धोनी

•    वह राज्य सरकार जिसने रातापानी वन्यजीव अभयारण्य (Ratapani Wildlife Sanctuary) को बाघ के लिये आरक्षित घोषित करने का निर्णय लिया है- मध्य प्रदेश सरकार 

•    भारत और जिस देश के बीच ‘हैंड इन हैंड’ नामक वार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन उमरोई, मेघालय में किया जायेगा- चीन

•    प्रत्येक वर्ष 23 जुलाई को जिस महान स्वतंत्रता सेनानी की जयंती मनाई जाती है- चंद्रशेखर आज़ाद

•    जिसकी अध्यक्षता में बनाई गई अंतर-मंत्रालय समिति की सिफारिश के अनुसार भारत में क्रिप्टोकरेंसी के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए- सुभाष चन्द्र गर्ग

•    देश भर में नेशनल मून डे (National Moon Day) जिस दिन मनाया गया-20 जुलाई

•    सड़क परिवहन मंत्रालय ने जिस वर्ष से देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित टोल फ्री प्लाज़ा पर सभी लेन को ‘फास्टैग लेन’ घोषित करने का निर्णय किया है-01 दिसंबर 2019

•    हाल ही में क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी संधि के तहत जिस देश ने अपने बाज़ार को और अधिक उदार बनाने की बात कही है- चीन

•    एशियाई विकास बैंक ने भारत की वर्तमान वित्तीय वर्ष (2019-2020) की विकास दर को 7.2 प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है-7 प्रतिशत

•    हाल ही में जितने महाद्वीपों के 7,000 से अधिक उच्च शिक्षा संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेटवर्क ने जलवायु आपातकाल की घोषणा की है- छः

•    वह देश जिसकी मीडिया ने हाल ही में पर्यावरण पत्रकारों का पहला नेटवर्क शुरू किया है- सोमालिया

•    नीति आयोग के अनुसार, भारत वित्त वर्ष 2020-21 से जितने प्रतिशत से अधिक की आर्थिक वृद्धि दर हासिल कर लेगा- आठ प्रतिशत

•    हाल ही में दिल्ली के जिस पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता का निधन हो गया- शीला दीक्षित

•    केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय को बिहार के जिस जिले में हस्तशिल्प और शिल्पकार हेतु शहरी हाट स्थापित करने का प्रस्ताव मिला है- मधुबनी

•    हाल ही में तीसरी पीढ़ी की जिस स्वदेशी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया- नाग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here