1 भाषायी आधार पर भारत में सर्वप्रथम किस राज्य का गठन किया गया?
(A) पंजाब
(B) तमिलनाडु
(C) पश्चिम बंगाल
(D) आंध्र प्रदेश
2. भारत के सर्वाधिक क्षेत्र पर किस मिट्टी का विस्तार पाया जाता है?
(A) काली मिट्टी
(B) पर्वतीय मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) लाल मिट्टी
3. एथिल एल्कोहॉल का IUPAC नाम क्या है?
(A) एथेनॉल
(B) मिथेनॉल
(C) एसिटिक अम्ल
(D) एथेनोइक अम्ल
4. यूरोप को एशिया से अलग करता है?
(A) यूराल पर्वत
(B) काकेशस पर्वत
(C) कैस्पियन सागर
(D) ये सभी
5. हैजा (कॉलरा) के जीवाणुओं की खोज किसने की थी?
(A) रॉबर्ट कोच ने
(B) हैनसेन ने
(C) रेने लैनेक ने
(D) ड्रेसर ने
6. सूर्य में ऊर्जा के उत्पादन की प्रक्रिया का नाम क्या है?
(A) नाभिकीय विखंडन
(B) नाभिकीय संलयन
(C) रेडियो सक्रियता
(D) आयनन
7. लोकसभा अध्यक्ष अपना त्याग-पत्र किसे देता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) लोकसभा उपाध्यक्ष
(D) राज्यसभा के सभापति
8. दूध खट्टा होने पर कौन-सा एसिड बनता है?
(A) लैक्टिक एसिड
(B) एसीटिक एसिड
(C) टार्टरिक एसिड
(D) ब्यूटिक एसिड
9. दूध को शुद्धता किससे मापी जाती है?
(A) हाइड्रोमीटर
(B) लैक्टोमीटर
(C) थर्मामीटर
(D) इनमें से कोई नहीं
10. हाल ही में रसगुल्ले को GI टैग दिया गया है, यह किस राज्य की लोकप्रिय मिठाई है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) ओडिशा
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात