हरियाणा की सभी भर्तीयों पर एक साल के लिए रोक

0
1274

 

हरियाणा में एक साल के लिए नई भर्तियों पर रोक

हरियाणा में कोरोना के चलते अब नौकरियों की तैयारी कर रहे लोगों पर भारी मार पड़ी है। हरियाणा सरकार ने एक साल तक नई भर्तियों पर रोक लगा दी है। वहीं कर्मचारियों की LTC भी रोक दी गई है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने निजी चैनल के कार्यक्रम के दौरान बताया कि प्रदेश में व्यवस्था को बनाए रखने और आर्थिक स्थिति को ठीक रखने के लिए नई भर्तियों को एक साल के लिए रोका गया है। वहीं कर्मचारियों की LTC भी एक साल के लिए रोक दी गई है।

also read : Download Free Study Material For All Exams

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में बताया कि हरियाणा सरकार कोरोना से निपटने के लिए बेहतर काम कर रही है। प्रदेश की जनता को भयावह स्थिति में नहीं आने दिया जाएगा। उन्होने बताया कि प्रदेश में विशेष कोविड अस्पताल भी बनाए गए हैं, ताकि किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी।

HSSC TEST SERIES – Click Here 

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रारंभिक समय में सभी प्रकार के खर्चो को रोक लगा रहे हैं। उन्होने डीए को लेकर साफ करते हुए बताया कि यह सिर्फ एक साल के लिए ही रोका गया है। उन्होने बताया कि बाद में इसे सुचारू रुप से किया जाएगा। वहीं नई भर्तियों को एक साल के लिए रोका गया है। सीएम ने बताया कि किसी भी कर्मचारी को एलटीसी नहीं मिलेगा, इसके लिए हमने कह दिया है। प्रदेश में नये खर्चों को रोका जा रहा है, ताकि आर्थिक हालात सही रहे।

 

हरियाणा की सभी भर्तीयों पर एक साल के लिए रोक
हरियाणा की सभी भर्तीयों पर एक साल के लिए रोक

 

“हरियाणा में 1 साल तक भर्ती प्रक्रिया पर रोक” ये खबर तो आपने सुन ही ली होगी सब ने…और सही है भाई सरकार को अब खर्च कटौती करनी है तो ठीक ही होगा।

लेकिन एक बात तो आप देखेंगे कि ऐसी खबर की घोषणा कितनी जल्दी आकर TV पर कर दी…जो युवा पढ़ भी रहा होगा अब वैसे ही किताब ना उठाये वो…और कौन सा आप Calander जारी करते हैं Exams का जो अब वो Follow नहीं होगा तो आपको TV पर आकर बोलना ज़रूरी ही था

 

Lecture Series – General Studies
Lecture Series – General Studies

Watch paid lectures for free – Click Here 

 

चुनाव से पहले Date Sheet दी थी Exams की वो करवा दिये थे क्या? और उस Date Sheet का तो खण्डन तक नहीं किया गया था आपकी ओर से और तब तो कोरोना भी नहीं था।

और नौकरी ना देकर पैसा बचा लो ठीक है कोई बात नहीं लेकिन कोई और भी तो प्रक्रिया का ज़िक्र कर देते जिस पर पैसा खर्च होता था अब नहीं होगा

नेता लोग अब 10 गाड़ी आगे पीछे लेकर नहीं चलेंगे??
Security कम कर देंगे??
Pension & भत्ते छोडेंगे क्या नहीं
सरकार पर इतना पैसा खर्च होता है नहीं होगा अब से?
गीता महोत्सव होगा य़ा नहीं??
बसों पर प्रचार में पैसा लगेगा य़ा नहीं?
अगले चुनाव में रैली नहीं करेंगे??

य़ा बस युवाओं को हतोत्साहित करके ही खजाना बचा लेंगे?

 

 

Download free books for all exams

 

Download printed Notes 

 

Download Latest Free Pdf Books 

 

Free Books Pdfs – UPSC,SSC Books, Railway Books (RRB Group D, NTPC ,JE, Loco Pilot) & various free books

 

ALSO CHECK :

Download Sumitra Tricky Math Book in Hindi PDF 

RAKESH YADAV GENERAL STUDIES BOOK DOWNLOAD 

Rakesh Yadav Reasing Class Notes In Hindi 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here