Vijay Devarakonda Liger OTT Release Detail: साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी। फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और 10 दिन में ये केवल 19 करोड़ रुपये की कमाई केवल कर सकी। बॉक्स ऑफिस पर इसका हाल भी ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ जैसा हो गया। हिंदी भाषी दर्शकों ने इस फिल्म को पूरी तरह नकार दिया था। 125 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म के नुकसान की भरपाई के लिए अब मेकर्स ने ओटीटी का सहारा लिया है।
मुख्य बातें
- 22 सितंंबर को ओटीटी पर रिलीज हो रही है लाइगर
- साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म है
- यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर चार भाषाओं में रिलीज हो रही है।
फिल्म लाइगर अब जल्द ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। ये फिल्म 22 अगस्त 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर चार भाषाओं में रिलीज हो रही है। हिंदी के अलावा ये फिल्म मलयालम, कन्नड़ और तमिल में भी रिलीज होगी।
——————————————————————————————————
All General Studies subjects covered according to NTA Paper Pattern for HSSC CET
Sure Shot Notes cum Book for HSSC CET
Easy and understandable language for Self Study.
________________________________________________________________________
स्टार कास्ट
यह एक स्पोर्ट्स एक्शन है जिससे विजय बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं जबकि अनन्या पांडे इस फिल्म के जरिए तेलेगु सिनेमा में कदम रख रही हैं। फिल्म में बाहुबली की माता शिवगामी देवी का रोल करने वाली राम्या कृष्णन ने भी लीड रोल निभाया है। इस पैन इंडिया फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ ने किया है और इसे धर्मा प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले निर्मित किया गया है
इस वजह से नहीं हुई कमाई
लाइगर ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी कमाई की थी मगर उसके बाद से इसका बिजनेस गिरता चला गया। लाइगर के रिलीज होने से पहले ही सोशल मीडिया पर इसके बायकॉट की मांग उठ गई थी। फिल्म का कलेक्शन देखकर लग रहा है कि इस फिल्म पर बायकॉट का पूरा असर हुआ। यह फिल्म पहले जान्हवी कपूर को ऑफर हुई थी लेकिन किन्हीं कारणों से उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था।
11वें दिन फिल्म की कमाई
फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज के केवल 11 दिनों में ही इसकी कमाई नाम मात्र के लिए रह गई है। फिल्म रिलीज के दूसरे रविवार को इसने बॉक्स ऑफिस पर केवल 40 लाख रुपये (हिंदी) की ही कमाई की। माना जा रहा था कि वीकेंड पर इसकी कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिल्म का कुल हिंदी कलेक्शन करीब 19 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि उम्मीद से काफी कम है। बता दें कि बड़े बजट में बनकर तैयार हुई फिल्म से एक्टर्स व मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं।
________________________________________________________________________